लेक्सस ने भारत में पेश की लग्जरी ब्रांड, जाने कीमत

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने लग्जरी कार लेक्सस को भारत में लॉन्च् कर दिया है। फिलहाल लेक्सस के आरएक्स 450 एच हाइब्रिड एसयूवी, ईएस 300 एच सेडान और एलएक्स 450 डी पहले मॉडल होंगे, जो भारतीय सड़कों पर दौड़ेंगे। लेक्सस RX 450h की शुरूआती कीमत 1.07 करोड़ रुपए होगी जो 1.09 करोड़ रुपए तक जाएगी, वहीं इसके ES 300h मॉडल की कीमत 55.27 लाख (एक्सप-दिल्ली ) रखी गई है।

आपको बता दे कि लेक्सस मॉडल भारतीय बाजार में लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए पेश किया गया है। टोयोटा की नजर खास तौर पर वैसे ग्राहकों पर है जो अपग्रेड करना चाहते हैं। कंपनी की अगले साल की योजना पांचवीं पीढ़ी की लेक्सस एलएस को पेश करने की हैँ।

लेक्सस कंपनी के अध्यक्ष योशिहिरो सावत का कहना है कि, "टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड कार पहले से भारत में है। कई ग्राहक अपग्रेड करना चाहते हैं। इस लिहाज से लेक्सस के भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए यह सही मौका है। हम चाहते हैं कि ग्राहक अन्य ब्रांडों का रुख न करें।" इसके अलावा भविष्य के लिए हमारी रणनीति इस मौके फायदा उठाने पर केंद्रित है।

6 अप्रैल को ऑडी A3 का फेसलिफ्ट मॉडल होगा लॉन्च

वोल्वो ने लांच की नेक्सट जनरेशन सिटी बस, जाने खासियत

 

Related News