टोयोटा इटियॉस लीवा नजर आयी स्टाइलिश अंदाज में

टोयोटा ने हाल ही में अपने शानदार प्रोडक्ट इटियॉस लीवा को अपडेट किया है। पहले यह केवल सिंगल टोन कलर में ही आती थी, लेकिन अब इस में ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी मिलेगा, ड्यूल-टोन कलर वाली इटियॉस लीवा केवल वी और वीएक्स वेरिएंट में ही मिलेगी। इसमें भी आपको तीन कलर अल्ट्रामैरीन ब्लू, वरमिलियन रेड और सुपर व्हाइट का विकल्प मिलेगा, छत ब्लैक कलर में आएगी। टोयोटा ने हाल ही में आई  मारुति इग्निस और फेसलिफ्ट हुंडई ग्रैंड आई 10 को देखते हुए लीवा में यह अपडेट किए हैं। पेट्रोल वेरिएंट कार की कीमत 6.03 और ड़ीजल की कीमत 7.26 रुपये है। वहीं वीएक्स वेरिंएट कार की कीमत 6.49 रुपये (पेट्रोल) औऱ डीजल में 7.63 लाख रुपये है।

स्पेस- • कार की स्पेस की बात करे तो वो भी काफी अच्छा है, इसके केबिन में काफी स्पेस मौजूद है। • सभी वेरिएंट में एसआरएस एयरबैग, एडवांस एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। • बच्चों की सुरक्षा के लिए आईएसओफिक्स माउंट चाइल्ड सीट एंकर भी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इस  कीमत आने वाली यह सबसे सुरक्षित कार है। •  इसके अगले बम्पर और ग्रिल पर काम किया गया है, फ्रंट ग्रिल को ब्लैक कलर में रखा गया है। • एयर डैम पर कार्बन-फाइबर फिनिश दी गई है, जो इसे ज्याद स्पोर्टी बनाते हैं। • इस में इलेक्ट्रिक फोल्डेबल विंग मिरर, स्पोर्टी रूफ स्पॉइलर और डायमंड कट अलॉय व्हील भी मिलेंगे।

इंजन- • इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। •पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 79 बीएचपी की पावर देता है। •यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। •डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है, इसकी पावर 67 बीएचपी है. यह इंजन4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बिक्री- इटियॉस लीवा को सितम्बर 2016 तक हर महीने 600 से 700 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिलते थे लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद, बिक्री का आंकड़ा 1000 यूनिट प्रति माह पहुंच गया है।  

 

इस स्टार्टअप ने सबसे पहले पेश की थी अपनी ड्राइवरलेस कार

होंडा सीबी शाइन एसपी हुई लांच, जानिए इसकी कीमत

 

 

 

Related News