टोयोटा FT-4X SUV कार की जाने खूबियां

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने FT-4X अर्बन एसयूवी कार के कॉन्सेप्ट को न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया है। घुमने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह क्रॉसओवर बेस्ट हैँ। टोयोटा की ब्राइट ऑरेंज और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन वाली यह एसयूवी देखने में काफी आकर्षक लगती है। आइए जाने इसकी 

खासियत 1.टोयोटा के नये ग्लोबल आर्किटेक्चर सी प्लैटफॉर्म पर बनी इस एसयूवी में 4 सिलिंडर का पावरफुल इंजन दिया गया है।  2.इसे कैलिफोर्निया के केल्टी स्टूडियो में डिजाइन किया गया है।  3.इसमें ऐसा पैनल दिया गया है जो कि जरूरत के हिसाब से हटाया भी जा सकेगा। ऐसा करने से एसयूवी का कस्टमाइजेशन आसानी से हो सकेगा। 4.फंकी लुक वाले इंटीरियर का लगभग पूरा हिस्सा ऑरेंज और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन पर ही बेस्ड है।  5.इसके पिछले हिस्से वाला दरवाजा दो हिस्सों में खुलता है।  6.इसमें लो रेंज वाले गियरबॉक्स भी दिए जाएंगे ताकि इस एसयूवी को ऑन रोड ही नहीं, ऑफ रोड भी आसानी से ड्राइव किया जा सके। 7.इसके पिछले फ्लोर के भीतर एक हिडन स्टोरेज बॉक्स भी दिया गया है।  8.इसके दरवाजों पर रिमूवेबल वाटर बॉटल है। इसको दरवाजा खोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

9.इस एसयूवी में स्लीपिंग बैग, बूम बॉक्स स्टाइल वाला ऑडियो सिस्टम, हिडन स्टोरेज बॉक्स, स्मार्टफोन डॉक मौजुद हैं।

 

ऐप्पल बनायेगी सेल्फ ड्राइविंग कार, देगी गूगल जैसे कंपनियों को चुनौती

भारत में बनी यह विदेशी जीप जल्द होगी लॉन्च

जेगुआर की यह कार 5.4 सेकंड में पकड़ लेती हैं 100 की स्पीड

 

Related News