ऑल्टरनेट फ्यूल की ओर कंज्यूमर के बढ़ते कदम ने कंपनियों को भी अब अपनी गाड़ियों में परिवर्तन के लिए मजबूर कर चुके है. इसी के चलते अब टोयोटा ने भी CNG सेगमेंट में कदम रख दिया है. टोयोटा ने बुधवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्लांजा का CNG वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है. इसी के साथ हाईराइडर को लेकर भी बड़ा एलान कर दिया गया है. कंपनी अब हाईराइडर का भी CNG वेरिएंट लॉन्च पेश करने जा रही है. कंपनी ने Glanza E-CNG के 2 मॉडल लॉन्च किए हैं. इसमें एस वर्जन का मूल्य 8.43 लाख रुपये और जी वर्जन का मूल्य 9.46 लाख रुपये होने वाली है. गौरतलब है कि ग्लांजा को मारुति सुजुकी बलिनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था. CNG वेरिएंट में ऑटो ट्रांसमिशन नहीं होगा और ये मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्‍ध होने वाली है. हाईब्रिड होगा वेरिएंट: वहीं कंपनी के मुताबिक हाईराइडर के CNG वेरिएंट को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन के साथ ही पेश किया जाने वाला है. इसके इंजन में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाने वाला है. लेकिन अभी कंपनी ने हाईराइडर के सीएनजी वेरिएंट की कीमत का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. ग्लांजा में पावरफुल इंजन: ग्लांजा सीएनजी में 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन होगा. ये इंजन 77.5 पीएस की जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि कार एक किलो सीएनजी में 30.61 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. Toyota HyRyder स्पेसिफिकेशन: एसयूवी में 1.5 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन होगा. कंपनी का दावा है कि ये एक किलो सीएनजी में 26.1 किलोमीटर की रेंज देगी. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. TATA से लेकर RENO तक ये कार जीत रही कस्टमर का दिल इन सस्ती कारों पर आ जाएगा आपका दिल... जानिए क्या है खासियत बहुत ही कम दाम में मिल रही है ये 2 कार, आज ही लें आए अपने घर