फेस्टिव सीजन के साथ ही मार्किट में नयी कारो के लॉन्चिंग का दौर शुरू हो गया है वही इस बीच जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) भारत में इस महीने अपनी लग्जरी MPV Vellfire लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से अभी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है। भारत में इस MPV की कीमत 70 से 75 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में इसकी टक्कर Mercedes-Benz V-Class से होगी। मर्सिडीज बेंज वी क्लास की भारत में शुरूआती कीमत 68.4 लाख रुपये है।लुक की बात करें, तो इस प्रीमियम एमपीवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प्स और मोटी क्रोम पट्टी के साथ क्रोम ग्रिल दी गई है। एमपीवी में बड़ा एयरडैम है, जिसके दोनों ओर ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प पॉड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं। इसके इंटीरियर की अगर बात करे तो टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश मिलेगा। सेंटर कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एसी मॉड्यूल हैं। इसके अलावा वेलफायर में लेदर-वुडन फिनिश मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इस प्रीमियम एमपीवी में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलेंगी, जिनमें मेमरी और रेक्लाइनिंग की सुविधा होगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। भारत में टोयोटा वेलफायर को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा। चीन बाइक मनुफैचरिंग कंपनी ने भारत में लांच की सबसे सस्ती बाइक, जाने यामाहा अपनी इंटरनेशनल सेगमेंट की बाइक सबसे पहले भारत में करेगी लांच, जाने ख़ास मात्र 777 रु में सुजुकी की बाइक्स घर ले जाने का मौका, साथ पाए सोने का सिक्का