जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का नया टूरिंग स्पोर्ट वेरिएंट लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नई इनोवा क्रिस्टा को अगले महीने 3 मई को पेश करने जा रही है। बता दे कि कंपनी इंडोनेशिया में क्रिस्‍टा का स्पोर्ट वेरिएंट लांच कर चुकी है। भारत में इनोवा क्रिस्टा अपने कॉम्पटीटर से काफी आगे है। आइए जाने इसके फीचर 1.नई क्रिस्‍टा में दूसरी पीढ़ी की एमपीवी के मुकाबले नई क्रिस्‍टा ज्‍यादा स्‍पोर्टी और दमदार नजर आती है। 2.नई क्रिस्‍टा में कई बदलाव नजर आएंगे। 3.कार में काले रंग को काफी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। 4.कार में नए डिजाइन कि फ्रंट और रियर बंपर मिलेंगे। 5.अपडेट वर्जन में 16 इंच के अलॉय व्‍हील मिलेंगे जिस पर ब्‍लैक प्‍लेटिंग भी की जाएगी। 6.इसमें ब्‍लैक कलर की लैदर अपहोल्‍स्‍ट्री मिलेगी। 7.जबकि मौजूदा क्रिस्‍टा में डुअल टोन स्‍कीम दी गई है। 8.क्रिस्‍टा तीन इंजन ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है। 9.ये हैं 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीजल और 2.7 लीटर पेट्रोल वेरिएंट। 10.कंपनी क्रिस्‍टा के टॉप वेरिएंट के साथ स्‍पोर्ट मॉडल को पेश कर सकती है। संभव है कि नई क्रिस्‍टा की कीमत मौजूदा वर्जन के मुकाबले 30 से 40 हजार रुपए अधिक हो सकती है। हुंडई फेसलिफ्ट एलीट आई-20 की टेस्टिंग शुरू, जाने खूबियां कुछ इस तरह नजर आयेगी ऊबर की उड़ने वाली 'टैक्सी' इन तरिकों से बचा सकते हैं अपने कार फ्यूल जानिए निसान सनी की खूबियां, क्या है इसकी कीमत