भारत में टोयोटा वेलफायर अपनी नए अंतर्राष्ट्रीय SUV 26 फरवरी को लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। इस इंटरनेशनल मॉडल SUV को भारत में सस्टेनेबल लग्जरी के नाम से लाया गया है। टोयोटा वेलफायर भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा तथा यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है। वर्तमान में यह वाहन टोयोटा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेच रही है। टोयोटा वेलफायर कंपनी की भारत में एक लग्जरी एमपीवी होने वाली है, इसवके पहले टीजर में इसके आकार के अलावा और कोई जानकारी नहीं मिलती है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इस में दिए जाने वाले फीचर्स और डिज़ाइन काफी आकर्षक है साथ ही रंगो में कई ओप्तिओंस दिए गए है वेलफायर के इंटीरियर को ब्लैक व बेज रंग में रखा जाएगा। इसे चार रंग विकल्प के साथ बाजार में उतारा जा सकता है जिसमें ब्लैक, ग्राफिक एमई, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और बर्निंग ब्लैक शामिल है। एक लग्जरी एमपीवी वाहन होने की वजह से इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए जाएंगे जिसमें दो इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, इलेक्ट्रिक टेलगेट, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो एग्जीक्यूटिव कैप्टन सीट, पावर रिक्लाइन फंक्शन, 7 एयरबैग, ट्रे टेबल आदि शामिल है। टोयोटा वेलफायर में पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ लाया जाना है, इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 178 बीएचपी का पॉवर और 235 न्यूटर मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। फ्रेंच ऑटोमोटिव कंपनी ने भारत में खोला पहला शोरूम, लांच होगी ये क्रॉसओवर कार पियाजिओ ने लांच किया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा , कीमत उड़ा देगी होश हुंडई ने लांच से पहले किया इस कार की कीमत का खुलासा , जाने