ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ तेजी से विकसित हो रही है और नई टेक्नोलॉजी का अविष्कार कर रही है. टेक्नोलॉजी में अग्रणी जापान की टोयोटा कम्पनी ने 2020 के ओलम्पिक में पेश करने के लिए एक 'फ्लाइंग कार' बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसका टेस्ट मॉडल बन कर तैयार है. टोयोटा कम्पनी 2020 के ओलम्पिक से पहले इस कार को पूरी तरह तैयार कर लेगी. जापानी कम्पनी टोयोटा की 'फ्लाइंग कार' पर 42.5 मिलियन येन का खर्च आएगा. कम्पनी द्वारा बनाए गए टेस्ट मॉडल का परीक्षण किया गया था, लेकिन यह सफल नहीं रहा. फ्लाइंग कार में कई बैटरीज और सेंसर लगाए गए थे, जो परीक्षण के दौरान टूट गए. कम्पनी इसके डिजाइन को ओर अधिक मजबूत बनाने पर कम कर रही है. यह कार 2019 में बन कर तैयार होगी और आसमान में उड़न भरेगी. बता दे कि 2009 में पेश की गयी टेराफ्यूजिया ट्रांजिशन नामक उड़ने वाली कार बन कर तैयार है. इस कार को फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट का लाइसेंस भी मिल चुका है. अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है. इस कार को चलाने के लिए 20 घंटे का प्रशिक्षण लेना होता है, जिसके बाद स्पोट्र्स पायलट का सर्टिफिकेट मिलता है. टोयोटा लांच करेगी SUV रश कार 2020 तक भारत में आएगी सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार यह सेडान कारें उपलब्ध है कम कीमत पर