शहर में चाइनीस मांजा बेचते व्यापारियों को पकड़ा, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

इंदौर। प्रवासी सम्मेलन के चलते क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई। पुलिस के बाद की क्राइम ब्रांच ने एमजी रोड इलाके में कार्रवाई, भारी मात्रा में चाइनीस मांझा बरामद हुआ। एरोड्रम पुलिस के बाद क्राइम ब्रांच ने की व्यापारियों पर कार्रवाई। 

सुचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने स्नेहलतागंज और मेवाती मोहोला में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आरिफ हुसैन निवासी मेवाती मोहल्ला और गणेश मौर्य निवासी स्नेहलतागंज को चाइनीस मांझा बेचते हुए पकड़ा। दोनों के पास से तकरीबन 3 लाख से अधिक कीमत का मांझा जब्त किया गया। सदर बाजार पुलिस ने जूना रिसाला इलाके में शिकायत मिलने पर मुहम्मद शहीद खान को चाइनीस मांझा बेचते हुए पकड़ा, इससे पहले नरेंद्र नाम के व्यापारी को भी पकड़ा था, जिसके पास से हजारों रुपये कीमत का चाइनीस मांझा जब्त किया आया था। 

कुछ दिन पेहले ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया था। जो भी व्यक्ति इस प्रकार का मांझा बेचते या इस्तेमाल करते हुए पड़ा जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में चाइनीस मांझे को प्रतिबंदित भी कर दिया गया है।  

'वसुधैव कुटुंबकम से लेकर समर्थ भारत तक..', पीएम मोदी का संबोधन सुन गदगद हुए प्रवासी भारतीय

'स्वच्छता ही नहीं स्वाद की भी राजधानी है इंदौर..', प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

'भारत में दो नरेंद्र हुए..', प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सीएम शिवराज का संबोधन

Related News