ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई विधायक-मंत्रियों की मुसीबत, स्कूटर से पहुंचना पड़ा विधानसभा

आइजोल: मिजोरम की राजधानी आइजोल में आम तौर पर ट्रैफिक को लेकर इतनी समस्या नहीं रहती, मगर मंगलवार को हुए ट्रैफिक जाम में स्थिति इतनी अधिक बद्तर हो गई कि दो विधायकों और एक मंत्री को स्कूटर से विधानसभा जाना पड़ गया। तत्पश्चात, भू-राजस्व मंत्री लालरुतकीमा एवं विपक्षी जेडपीएम नेता लालदुहोमा के साथ ही सत्तारूढ़ एमएनएफ MLA एफ लालनुनमाविया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

वे बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा जा रहे थे, उस वक़्त ही तीनों टेंपल स्क्वायर और वैवाकॉन के बीच सड़क के नवीनीकरण की वजह से हुए ट्रैफिक जाम में फंस गए। बता दें कि भारत की G-20 अध्यक्षता के हिस्से के तौर पर CII द्वारा आयोजित की जा रही तीन दिवसीय B-20 बैठक के लिए यहां निर्माण कार्य चल रहा है।

आपको बता दें कि मंत्री एवं जेडपीएम के नेता को ट्रैफिक 2 पत्रकारों ने बचाया। तीनों MLA सड़क मरम्मत का काम चलने की वजह से सड़क के किनारे पर खड़े थे। स्थानीय पत्रकार ने बताया कि मंत्री लालरुतकीमा ने लालदुहोमा को दोपहिया वाहन से चलने के लिए कहा एवं स्कूटर पर सवार हो गए। लालनुनमाविया को किसी और व्यक्ति ने लिफ्ट दी।

इंदौर टेस्ट के बीच आई गुडन्यूज़, रैंकिंग में नंबर-1 बना ये भारतीय खिलाड़ी

रोशनारा रोड पर फैक्‍ट्री में लगी भयंकर आग, जलकर ख़ाक हुआ लाखों का माल

नवविवाहित ने 6 माह के बच्चे को कमरे में छोड़ कर की आत्महत्या

Related News