भोपाल/ब्यूरो। ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों पर चेकिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को दूसरे दिन लोगों को रोकना शुरू किया। पुलिस द्वारा करीब 16 चेकिंग प्वाइंट बनाकर यह कार्रवाई की जा रही है। पहले ट्रैफिक् पुलिस और आइटीएमएस ने मिलकर दो दिन में करीब 2062 चालान बनाए। पुलिस अभी सिर्फ दोपहिया वाहन चालक के हेलमेट लगाने को फोकस कर रही है। बाद में पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेगी। सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, रंगमहल चौराहा, अपेक्स बैैंक तिराहा, लालघाटी चौराहा, रेतघाट, बोर्ड आफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, रत्नागिरी तिराहा, दस नंबर, गणेश मंदिर आदि स्थानों पर चेकिंग की गई। दोपहिया वाहन चालक पुलिस को देख इधर-उधर भागे भी। अधिकांश चेकिंग प्वाइंट पर लोग बहाना बनाते नजर आए, जिन्हें पुलिस ने समझाया भी। एसीपी ट्रैफिक सुशील शर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस ने शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक इन चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक भी किया। जिनके चालान बनाए गए, उनमें से ज्‍यादातर सरकारी विभागों के लोग भी थे। अजब-गजब इस जिले में हैंडपंप से निकल रही शराब, लोग भी हुए हैरान जानिए क्या है गठिया...और क्या है इस दिन का महत्त्व भगवान हनुमान को रेलवे ने भेजा नोटिस, हैरान कर देने वाला है मामला