पटना: बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड में छठ पर्व के दौरान शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी लापता हो गई। ये घटनाएँ तेलिहार और दिघौन पंचायतों में हुईं। तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर-6 में 13 वर्षीय पारो उर्फ पार्वती कुमारी और 10 वर्षीय साधना कुमारी कोसी नदी में स्नान करने के लिए गईं थीं। गहरे पानी में जाने और तेज धार में फंसने के कारण दोनों डूब गईं। ग्रामीण गोताखोरों की मदद से पार्वती का शव नदी से बरामद कर लिया गया, लेकिन साधना की तलाश जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर साधना को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी घटना दिघौन पंचायत के मेहता बासा में हुई, जहाँ 12 वर्षीय मुकेश कुमार छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। परिजनों ने उसका शव बरामद कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा है। सीओ अमित कुमार ने मामले की जानकारी दी और राजस्व कर्मचारी को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। 'किसी भी कृष्ण मंदिर में नहीं जाऊंगा..', ये कैसा प्रण ले बैठे जगद्गुरु रामभद्राचार्य? ब्यूटीशियन अनीता का कातिल गुलामुद्दीन गिरफ्तार, इसे ही भाई कहती थी मृतका 'मैं समोसे खाता ही नहीं..'. CID जांच और नोटिस जारी होने के बाद बोले सुक्खू