लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र के गंवा अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा के नजदीक आज सोमवार (16 सितंबर) सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहाँ सड़क किनारे बैठे नौ लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद डाला, जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने घायलों को निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर ही जाम भी लगा दिया। सूचना मिलने पर ASP अनुकृति शर्मा भी मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने पिकअप को ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को दे दिया। हालाँकि, इस बीच ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों ने फिर से उसे पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार, रजपुरा थाना क्षेत्र के भोपतपुर की मढैय्या गांव निवासी ओम प्रकाश पुत्र अतर सिंह, गंगा प्रसाद पुत्र भाय सिंह, निरंजन पुत्र पन्ना लला, जमुना सिंह पुत्र भाय सिंह, अवधेश पुत्र निरंजन, लीलाधर पुत्र भादराम, धारामल पुत्र अमर सिंह, ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, पूरन पुत्र सूखाराम दीपपुर डांडा के नजदीक गंगा नदी के किनारे बैठ कर पानी की स्थिति को देख रहे थे, जो उफान पर थी। ये लोग अक्सर नदी किनारे बैठते थे। आज सुबह भी सभी लोग इसी तरह बैठे थे कि तभी गवां की ओर से आ रहे बेकाबू पिकअप ने उन्हें कुचल डाला। जिसमें लीलाधर, धारामल, ओमपाल व प्रेमपाल ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायलों को CHC रजपुरा में भर्ती कराया। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। BMW कार ने स्कूटी सवार 2 लड़कियों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत यूपी से ले जाते नेपाल और बना देते ईसाई, हिन्दू संगठनों ने पकड़ी दो बस भारत में जल्द शुरू होगी जनगणना, जातिगत गिनती भी संभव, मोदी सरकार ने दिए संकेत