दुखद: बच्चों की बीमारी से थे परेशान, पूरे परिवार ने जहर खाकर दे दी जान

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इसमें पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की आयु 9 और 5 साल बताई गई है। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच से ऐसा ही लगता है कि आत्महत्या की गई है। मृतकों के नाम सतीश, वेधा, निशिकेत और निहाल हैं। 

पुलिस को शनिवार (25 मार्च) की दोपहर में घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुँचाया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दंपती ने आत्महत्या के लिए पोटेशियम साइनाइड जैसे तेज जहर का उपयोग किया था। उनके दोनों बच्चे मानसिक दिव्यांग थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान थे, मगर कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहा था। उनके बच्चे ठीक नहीं हो रहे थे। 

कुशाइगुडा थाने के इंस्पेक्टर पी वेंकटेशवारलू ने कहा है कि, पता चला है कि दोनों ही बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। उपचार के बावजूद उन दोनों में कोई सुधार नहीं हो रहा था। परेशान होकर दंपती ने खुद भी जान दी और बच्चों को भी मौत की नींद सुला दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है एक दिन पहले ही चारों की मौत हुई थी, मगर पुलिस को अगले दिन दोपहर में खबर मिली।  

ISRO ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा रॉकेट

CM केजरीवाल का एक और 'सिपाही' निकला अपराधी ! दलित छात्र को पीटने के मामले में AAP विधायक दोषी करार

राजू पाल हत्याकांड: अतीक के शार्प शूटर अब्दुल के ससुराल पर छापा, 13 असलहे और 54 कारतूस बरामद

Related News