नई दिल्ली. जब से रिलायंस ने जियो को मार्केट में लांच किया तब से टेलीकॉम सेक्टर में तहलका सा मच गया. एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ती हुई जियो अपने मंसूबो में कामयाब हो रही है. ट्राई की नई रिपोर्ट के अनुसार, डाउनलोड स्पीड के हिसाब से मार्च महीने में रिलायंस जियो सबसे ऊपर रही है. उसे प्राथन स्थान प्राप्त हुआ है. रिलायंस जियो की मार्च महीने में डाउनलोड स्पीड 18.48 एमबी प्रति सेकंड एमबीपीएस रही जो की अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. ट्राई से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड एक एमबीपीएस घटकर 6.57 एमबीपीएस रही है. अन्य नेटवर्क वोडाफोन तीसरी सबसे तेज मोबाईल नेटवर्क कंपनी बनी जिसके नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 6.14 एमबीपीएस आंकी गई. चौथे नंबर पर आई आइडिया के नेटवर्क को जगह मिली, जिसकी डाउनलोड स्पीड 2.34 एमबीपीएस घटकर 5.9 एमबीपीएस रही. जिसके बाद एयरसेल की डाऊनलोड स्पीड 2.01 एमबीपीएस रही है. अंत में नंबर आया, सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी बीएसएनएल की डाऊनलोड स्पीड 1.99 एमबीपीएस रही है. ये भी पढ़े अब जियो का साथ देगी चाइनीज मोबाइल कंपनी आज आखरी दिन प्राइम मेम्बरशिप लेने का, 12 बजे बाद नहीं मिलेगा Jio फ्री इंटरनेट दबंग-3 के लिए भी विनोद खन्ना थे सलमान की पहली पंसद