टेलीकॉम यूज़र्स का ध्यान रखते हुए जल्दी ही भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) नए सस्ते टेरिफ प्लान लेकर आएगी, जिसे सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लागु किया जायेगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) इस सम्बन्ध में काम कर रही है. जिसके चलते आगामी 30 से 45 दिन में ट्राई यह साफ कर देगा कि आखिर किस हद तक सस्ता टैरिफ प्लान उतारें ताकि प्रिडेटरी प्राइसिंग का माहौल खत्म किया जा सके. और टेरिफ प्लान में पारदर्शिता आये. इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्राई के सेक्रेटरी सुधीर गुप्ता ने बताया है कि टैरिफ के बारे में रेग्युलेटरी सिद्धांतों को 30-45 दिन में जारी करने वाला है. ट्राई टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ ऑर्डर 1999 की समीक्षा कर रहा है ताकि कीमत को लेकर चल रहा ये विवाद सुलझाया जा सके और नए टेरिफ प्लान को लांच किया जा सके. इन ऑफर को यूज़र्स के हिसाब से ही लांच किया जायेगा जिसमे सभी कंपनियों के प्रति पारदर्शिता बनी रहेगी. दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा इन प्लान की रणनीति बनाये जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इन्हे लागु कर दिया जायेगा. नेटवर्क परीक्षण पर Airtel और Vodafone ने TRAI पर खड़े किये सवाल JIO के 19 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक के प्लान, इससे बढ़कर कुछ नहीं Reliance JIO की प्राइम सर्विस को चुना 90 प्रतिशत यूज़र ने- रिपोर्ट BSNL लेकर आयी 360 GB डाटा प्लान वाला ऑफर, जाने क्या है इसमें खास यहां मिल रह है 16 रूपये में 1GB 4जी डाटा, और भी बहुत कुछ