TRAI ने कुछ समय पहले ही नए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नियम शुरू करने का एलान किया था। ट्राई का कथन था कि 11 नवंबर से नए नियम लागू प्रारम्भ हो जायेंगे। फिलहाल, कुछ समय के लिए यह नियम लागु नहीं किये जायेंगे। ट्राई ने एक सूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि नए नियम लागू करने में अभी कुछ और समय लग सकता है। इसके पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के कथन थे कि नए नियम लागू होने के समय में चार नवंबर को शाम छह बजे के बाद 10 नवंबर को रात 11.59 बजे तक कोई भी ग्राहक अपना नंबर पोर्ट नहीं करवा पाएंगे| फिलहाल नियम के लागू होने में देर की स्थिति बन जाने से उपभोक्ता अपना नंबर दूसरे ऑपरेटर पर पोर्ट करवा सकते हैं। ट्राई ने नए नियमों को लागू करने के लिए अभी किसी डेट पर कोई फैसला नहीं लिया है। असल में, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण चाहता है कि नए नियम लागू होने से पहले इनका अच्छी तरह से टेस्ट लिया| जिससे लोग किसी भी समस्या का सामना न करें। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का कथन है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ओर से तकनीकी समस्याओ के चलते नए नियमों को अभी लागू नहीं किया जा सकता है। नए नियम से मिलेगा यह फायदा- यदि नए नियम लागू हो जाते है तो इसके बाद एक टेलीकॉम ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर पर स्विच करने के लिए उपभोक्ता को काफी कम वेट करना पड़ेगा। जिस प्रकार इस समय नंबर पोर्ट कराने में सात दिन का समय लग जाता है, परन्तु नए नियम लागू हो जाने के बाद ऐसा अनुमान लाग्या जा रहा है की इसमें मात्र दो दिन का समय लग सकता है। LG G Pad 5 10.1 : इन जबरदस्त खुबियों के साथ बहुत सस्ते दाम में हुआ लॉन्च Vivo S5 स्मार्टफोन की नई लीक आई सामने, पतले बेजल्स के अलावा हो सकते है ये फीचर Samsung Galaxy A51 : इन संभावित फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च