रेलवे की उड़ी नींद जब गायब हुआ इंजन !

नई दिल्ली : कहा जाता है कि रेलवे की सामग्री चुराना और उसका यूं उपयोग करना आसान नहीं होता है। कहीं न कहीं ये पकड़ में आ ही जाती हैं मगर जब इंजन ही गायब हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। दरअसल दिल्ली के तुगलकाबाद लोको शेड का इलेक्ट्रिक लोको इंजन जून से गायब हो गया है। दरअसल वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने जोन में इसकी तलाश भी की। इस मामले में सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर 120 टन वजनी इंजन कहां गायब हो गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ही तरह प्रत्येक जोन में ली गई तलाशी के दौरान ट्रेन के चालकों को सर्चिंग हेतु लगा दिया गया है। गौरतलब है कि 60 हजार ट्रेन ड्रायवर देश में हैं इन्हें सूचित कर दिया गया है। ये सभी प्रत्येक इंजन के नंबर की जांच भी कर रहे हैं। इंजन नंबर 23384 को मरम्मत के लिए 15 जून को लोको शेड लौटना था, लेकिन इंजन पहुंचा ही नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार इंजन लगभग 10 दिन बाद भी वापस नहीं लौटा जिसके कारण उसकी सर्चिंग प्रारंभ हो गई। इसे बाद भी डब्ल्यूसीआर को इंजन के बारे में जानकारी नहीं मिली। अब रेलवे हर कहीं इंजन तलाश रही है।

Related News