पटना: बिहार के सासाराम में बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुंभऊ स्टेशन के पास हुई। दुर्घटना के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। राहत और बचाव में कई टीमें जुट गई हैं। दुर्घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें दुर्घटना की भयावहता को देखा जा सकता है। हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उधर, टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट आरम्भ करने के काम में जुट गई हैं। वही दुर्घटना के पश्चात् दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए। मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, जिससे रूट फिर से आरम्भ हो सके। वही इस घटना से यात्रियों में भारी अफरातफरी मच गई। ये ट्रेनें प्रभावित:- 1- 12311 कालका मेल 2- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 3- 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 4- 12321 हावड़ा मुंबई मेल 5- 13009 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 6- 12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 7- 12444 आनंद विहार हल्दीया एक्सप्रेस 8- 03360 वाराणसी बरकाकाना पेसेंजर बैल की जगह महिला ने खुद खींची गाड़ी, वीडियो रुला देगा आपको 'फ्री बिजली और शिक्षा' के बाद केजरीवाल का नया वादा, अन्ना हजारे का जिक्र कर कही ये बड़ी बात गांव में आया भारी भरकम मगरमच्छ, रेस्क्यू कर अभ्यारण में छोड़ा