कल से बैंको में हो रहे है ये अहम बदलाव, जरूर पढ़े

कल से देश में नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है और इसके साथ ही कई चीजे बदल रही है. जैसे बात करें टैक्स की तो सामने आता है कि कल से कई चीजे महंगी होंगी तो कुछ चीजो से राहत भी मिलती हुई नजर आएगी. इसके अलावा बैंको के भी कई नियम है जो बदलते हुए नजर आ रहे है. जैसे आज हम आपको कुछ नए नियम बता रहे है. चलिए देखते है:-

1. आपके खाते में 3 बार शुल्क जमा करना बिलकुल नि:शुल्क रहेगा जबकि इसके बाद आपको प्रति जमा के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

2. मेट्रो शहर शाखा खाता धारक को अपने खाते में न्यूनतम 5000 रुपए शेष रखा जरुरी हो जाएगा.

3. शेष शहर खाता धारक को अपने खाते में न्यूनतम 3000 रुपए रखना जरुरी होगा.

4. अर्ध शहरी क्षेत्र शाखा खाता धारक को अपने खाते में न्यनतम 2000 रुपए शेष बनाए रखना जरुरी होगा.

5. जिन लोगो के खाते गांव में है उन्हें यह राशि न्यूनतम 1000 रुपए शेष रखना जरुरी होगी.

6. यदि आप अपने खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं, तो आपको 200 रुपए तक का अतिरिक्त अधिभार का भुगतान करना होगा.

7. 5 बार उपयोग के लिए एसबीआई एटीएम फ्री, 5 गुना के बाद आपको 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का भुगतान करना होगा.

8. अन्य बैंक एटीएम 3 बार उपयोग के लिए मुफ्त, 3 बार के बाद आप प्रति लेन-देन 20 रुपए का भुगतान करना होगा.

9. आप एसबीआई एटीएम का बिना किसी शुल्क के असीमित उपयोग कर सकते है, बशर्ते आपके खाते में 25000 रुपए का मेंटेनेंस बना हुआ रहे.

10. असीमित एसबीआई और अन्य बैंक एटीएम बिना किसी शुल्क के उपयोग करने को मिलेगा, इसके लिए खाते में 100000 रुपए बनाए रखा जरुरी होगा.

11. एसएमएस शुल्क के तहत आपको 15 रुपए 3 महीने के बाद चुकाना होंगे. यह मुफ्त हो सकता है बशर्ते आपको एसबीआई बचत खाते में 25000 रुपए का बैलेंस बनाए रखना होगा.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए लिंक्स पर क्लिक करें :-

हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान

कल से लागू होंगे कई टैक्स, जानिए क्या होगा सस्ता और महंगा

Related News