युवक ने की किन्नर से शादी, क्लिक कर पढ़िए यह अनोखी खबर

नई दिल्ली: हाल ही में कलर्स टीवी पर प्रसारित हुए शक्ति नाम के सीरियल जैसा एक मामला ओडिसा के भुनेश्वर में देखने को मिला है. इस सीरियल में एक ट्रांसजेंडर महिला से एक शख्स को प्यार हो जाता है लेकिन समाज उसे नही अपनाती, ऐसे में वो शख्स उस महिला का साथ देता है और उसे समाज से इज़्ज़त मान सम्मान दिलवाने की भरपूर कोशिश करता  है. 

इसी सीरियल के जैसी एक सच्चाई हमारे सामने आई है. जहां ओडिशा के भुनेश्वर में रहने वासुदेव ने ट्रांसजेंडर महिला को अपना जीवन साथी चुनकर समाज में परिवर्तन की लहर का एक उदाहरण पेश किया है.

वही इस मुद्दे पर ट्रांसजेंडर महिला मेघा ने बताया कि लोगों का मानना है कि ट्रांसजेंडर शादी नहीं कर सकते. वे मातृत्व का हिस्सा नही बन सकते हैं लेकिन आज मैंने  उन सभी लोगो को गलत साबित कर दिया है. हम भी महिलाएं हैं और हम सामान्य जीवन जीना चाहती है.

दादी के 2 लाख रुपए चुराकर अमेरिका निकल पड़े दो नाबालिग

यूपी चुनाव में उठा राम मंदिर का मुद्दा, पढ़िए क्या कहां नेताओ ने

कही तिरंगा पूछ ना बैठे, किसको तू सुना रहा है

 

Related News