दो देशो को करीब से जोड़ने का काम करते है अनुवादक

आज हमारा देश पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है. भारत अपनी अर्थव्यवस्था में तेजी से उभर कर विश्व के सामने आया है. हर देश के राजनायिक भारत आने को बेकरार हैं. ऐसे में भाषा एक ऐसी जरूरत बन जाती है जो दोनों देशों को जोड़ने का काम करती है. ऐसे में वह लोग जो अपने देश के अलावा दूसरे देशों की भाषाएं भी जानते हैं, उनके लिए इस क्षेत्र में करियर बनाने का बेहतरीन मौका है. ट्रांसलेटर यानी कि अनुवादक ऐसे ही लोग हैं जो दो देशों को करीब लाने में मददगार साबित होते हैं. आइए आगे विस्तार से जानते है, अनुवादक के बारे में...

घर बैठकर करें काम अगर आप एक अनुवादक के तौर पर अपना करियर बनाते है, तो आपके पास दो विकल्प मौजूद है फुल टाइम एंड पार्ट टाइम. ऐसे में  आप घर बैठ कर फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते है. 

भाषा पर पकड़ जरूरी  आप को भाषा की पकड़ होनी चाहिए. मान लीजिए अगर आपको अंग्रेजी भाषा का अनुवाद करना है, तो ऐसी स्थिति में अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषा का गहरा ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है. जब तक आप दोनों भाषा की संस्कृति को नहीं जानेगे. तब तक आपका लेखन नीरस है. अतः आप पाठक को आकर्षित करने में असमर्थ रहेगे.

सैलरी  अनुवादक को शुरुआती समय में 15 से 20 हजार रु प्रतिमाह तक सैलरी प्राप्त होती है. आपके अनुभव के साथ-साथ आपके वेतनमान में भी वृद्धि होती जाती है. साथ ही आप अपना अतिरिक्त कार्य भी कर सकते है. 

प्रमुख संस्थान - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर - सरदार पटेल युनिवर्सिटी, गुजरात  - इंदिरा गांधी ओपन युनिवर्सिटी, दिल्ली.

 

यह भी पढ़े-

मोबाइल फ़ोन की सहायता से दे करियर को रफ़्तार

DRDO में निकली भर्ती,जल्द करे आवेदन

जानिए...क्या कहता है 26 सितंबर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News