नई दिल्ली : बीजेपी के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी के बड़े नेता अपने परिवार के लिए टिकिट की मांग करते है. इस तरह की परिवारवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारत के साथ दुनिया के ये देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस गडकरी ने कहा, नेता कहते हैं कि पहले मेरी पत्नी को टिकिट दो फिर कहते है मेरे बेटे, मेरी बेटी को टिकट दो और जो बाकी चमचे बचे हैं उनको भी टिकट दो, तो ऐसे में कार्यकर्ता क्या करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा नेता के बेटे को नेता नहीं होना चाहिए. में इस बात का विरोध करता हूँ. मां-बांप को अपने बेटे के लिए टिकिट नहीं मांगना चाहिए, जनता कहे तब टिकट मिलना चाहिए. गडकरी ने परिवारवाद फैलाने वाले नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली. ‘सूर्य स्पर्श’ के लिए नासा का ऐसा होगा अंतरिक्षयान जब गडकरी से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बिजनेस से संबंधित घोटाले और सरकार से मदद का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह के पुत्र के ऊपर लग रहे सारे आरोप बेबुनियाद है. गडकरी ने आगे कहा, ‘जय शाह अमित शाह का बेटा है तो क्या हुआ उसके पास बिजनेस करने का अधिकार नहीं है' सरकार का उससे कोई लेना देना नहीं है. ख़बरें और भी... यूपी में कर्ज के कारण युवक ने लगाई फांसी पहले ही दिन राज्यसभा में विपक्ष का दिल जीत चुके नए उपसभापति हरिवंश उत्तरप्रदेश में पूल ढहा, चार मजदूर घायल, बचाव अभियान जारी