रुझान अपडेट: मेघालय में किस करवट बैठेगा ऊंट

मेघालय विधानसभा चुनाव के वोटों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से जारी है, मेघालय में कांग्रेस आगे है, लेकिन उसे एनपीपी और बीजेपी मिलकर दिक्कत दे सकती है,मेघालय मे 19 लाख वोटर्स है और यहाँ 8 साल से कांग्रेस सरकार है,मगर इस बार कांग्रेस- बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ.

नेशनल पीपुल्स पार्टी 2013 में सत्ता में आई, दिवंगत पूर्व कांग्रेसी नेता पीए संगमा इसके फाउंडर हैं, अब यह उनके बेटे और पार्टी चीफ कोनार्ड संगमा की लीडरशिप में मजबूत हो रही है.यहांं 59 सीट पर चुनाव हुआ,एक सीट पर उम्मीदवार का निधन होने की वजह से चुनाव नहीं हुआ.कांग्रेस मौजूदा सीएम मुकुल संगमा की लीडरशिप में चुनाव लड़ रही है.

वहीं, एनपीपी ने सीएम के लिए किसी का नाम आगे नहीं किया है.एनपीपी चुनाव जीतती है तो मुकुल संगमा की बहन और पूर्व सांसद अगाथा संगमा सीएम हो सकती हैं. 75% वोटर ईसाई समुदाय हैं. इन वोटर्स को रिझाने के लिए कांग्रेस ने केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी और बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री के अल्फोंस को चुनाव की कमान दी थी. राज्य में हर चुनाव में निर्दलीय बड़ी संख्या में जीतते हैं, पिछली बार 13 जीते थे. इस बार भी 84 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.

अब तक रुझानों में 

त्रिपुरा -    बीजेपी  32  कांग्रेस  00  लेफ्ट  27  अन्य  00 सीटों पर आगे चल रही है 

मेघालय-  बीजेपी  07  कांग्रेस  22   NPP 16  अन्य  14 सीटों पर आगे चल रही है 

नगालैंड - बीजेपी 29  कांग्रेस  01    NPF 26  अन्य  03 सीटों पर आगे चल रही है

क्या नगालैंड में सच होगा जेलियांग का सरकार बनाने का दावा ?

रुझानों के साथ त्रिपुरा के समीकरण

इस पेंटिंग को नीलाम करने के लिए दुबई में रुकी थी श्रीदेवी...

 

Related News