ऑफ़ शोल्डर टॉप हों, जम्पसूट, ड्रेस या ब्लाउज़ का चलन ख़ूब बढ़ा है. इसमें ये चीज़ें कई बार अधिक ओपन होती हैं जिससे आपको अपने ब्रा स्ट्रिप के दिखने की चिंता हो जाती है. आपने भी इन ड्रेसेस को ख़रीद तो लिया है लेकिन इनके नीचे किस तरह की ब्रा पहननी चाहिए ये आपको समझना होगा. सही तरीक़े की ब्रा चुनकर आप अपनी ऑफ़ शोल्डर ड्रेस को पूरे सहजता के साथ पहन सकती हैं.ग़लत तरीक़े के अंडरगार्मेंट्स आपकी ड्रेस के पूरे लुक को बिगाड़ सकते हैं. ऑफ़ शोल्डर आउटफ़िट्स आपके अपर बॉडी की ख़ूबसूरती को दिखाते हैं. तो जानिए किस तरह की ब्रा ऑफ शोल्डर में काम आती हैं. स्ट्रैपलेस ब्राः वायर्ड ब्रा, जो बेहतरीन सपोर्ट देने के साथ-साथ पहली बार ऑफ़ शोल्डर ड्रेस पहनने के लिए उपयुक्त है. हाइली सपोर्टिव स्ट्रैप लेस ब्रा पहनें, ताकि आप सहज महसूस करें और शेप भी ख़ूबसूरत नज़र आए. जम्पसूट, कैशुअल ड्रेसेस के लिए यह विकल्प ठीक है. फ़ैन्सी बैक ब्राः यदि आप कैज़ुअल आउटिंग के लिए ऑफ़ शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं और कोई हैवी ब्रा नहीं पहनना चाहती हैं, तो ख़ूबसूरत बैक वाली ब्रा पहनें. इसमें अच्छे-अच्छे डिज़ाइन्स भी मिलते हैं, जो आपके बैक को और भी स्टाइलिश दिखाएंगे. यह लुक तब ही अपनाएं, जब आप अपने ब्रा को दिखाने में कम्फ़र्टेबल हों. ट्यूब ब्राः ट्यूब ब्रा को बैंड्यो ब्रा भी कहते हैं. कम्फ़र्ट के मामले में इनसे बेहतर कुछ भी नहीं. जहां कम्फ़र्ट के मामले में इन्हें दस में से दस अंक दिए जा सकते हैं, वहीं शेप के मामले में इनकी रेटिंग काफ़ी नीचे होगी. यदि आप अपने फ़िगर को उभारना चाहती हैं, तो यह विकल्प आपके लिए उपयुक्त नहीं है. आप चाहें तो सॉफ़्ट पैडिंग वाली ट्यूब ब्रा भी ले सकती हैं. कोशिश करें, कि यह आपकी ड्रेस से मेल खाते रंग की हो, ताकि झलके नहीं. यू प्लंज ब्राः यू प्लंज ब्रा आपको सेक्सी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. इस रेंज में भी वाइड सेंटर प्लंज ब्रा का इस्तेमाल करें. यह आपको बेहतर सपोर्ट देगी. यदि आप किसी ऐसे समारोह में जा रही हैं, जहां आपको डांस से लेकर कई सारी ऐक्टिविटीज़ करनी पड़ सकती हैं, तो सपोर्टिव डीप प्लंज ब्रा आज़माएं. यह आपकी ऑफ़ शोल्डर ड्रेस को और भी ग्लैमरस दिखाएगी. स्टिक ऑन्सः यदि आपका बैक काफ़ी डीप है या फिर आउटफ़िट बाउंसी है, तो आप अडेसिव ब्रा का इस्तेमाल कर सकती हैं. अडेसिव ब्रा को स्टिक ऑन्स भी कहा जाता है. स्टिक ऑन्स स्किन कलर के पैड्स होते हैं, जिनपर चिपकाने के लिए पहले से ही अडेसिव लगा होता है. यह आपके ब्रेस्ट को कोई सपोर्ट नहीं देता. यह केवल डॉट्स दिखाने से बचाते हैं. ब्रा टॉप या कॉरसेटः यह दोनों भी ऑफ़ शोल्डर से लेकर स्ट्रैप वाली ड्रेसेस के अंदर पहनने के लिए अच्छे विकल्प हैं. जो आपको सबसे बेहतरीन कम्फ़र्ट देंगे. यह पार्टी वेयर आउटफ़िट्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त विकल्प हैं. आप कॉरसेट को जैकेट या श्रग के साथ पेयर कर नई ड्रेस भी तैयार कर सकती हैं. ट्रेंड में हैं इस तरह के जेगिंग्स, देंगी कंफर्ट लुक चेहरे के अनुसार चुनें Earrings, और भी दिखेंगी अट्रैक्टिव Accessories में काफी ट्रेंड कर रही हैं Evil Jewellery