शादी का मौसम चल रहा है और सभी दुल्हन बनने के लियैयार होंगी, ऐसे में शादी के दिन सभी लड़कियां खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. शादी में सभी की नजरें दुल्हन के आउटफिट्स ज्वैलरी और हाथ में पकड़े हुए पर पर्स रहती है. दुल्हन के लुक को पूरा करने के लिए उनके पास एक खास परसे भी होना चाहिए जो उन्हें और भी सुंदर बना दें, आज ऐसे ही कुछ पर्स हम आपको बताने जा रहे हैं. आउटफिट ज्वैलरी मेकअप के साथ-साथ पर्स का स्टाइलिश और खूबसूरत होना जरूरी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत और ग्लैमरस पर्स के डिजाइंस दिखा रहे हैं जिन्हें आप अपनी शादी में कैरी कर सकती हैं. अगर आप अपनी शादी में गोल्डन वर्क लहंगा पहन रही हैं तो इस तरह का क्लच कैरी करें. अपने ब्राइडल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेडिशनल प्रिंटेड क्लच कैरी करें. इसमें आपको फ्लोरल प्रिंटेड ब्रोकेड और दूसरे एंब्रॉयडरी वर्क वाली वैराइटीज मिल जाएंगी. ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी में हैंडबैग कम कैरी करती हैं, पर इस तरह का हैंडबैग कैरी करने से आपको खूबसूरत और ग्लैमरस लुक मिलेगा. अपनी शादी में अगर आप यूनिक स्टाइल का हैंडबैग कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का पर्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेगा. आजकल ब्राइड्स में पोटली स्टाइल बैग का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है. यह पर्स देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं चेहरे के रंग के अनुसार चुने लिपस्टिक के ट्रेंडी शेड्स दूल्हे अपने सूट के साथ कुछ ट्राय करें ऐसे फुटवेयर्स, बदल जायेगा लुक शादी के मौके पर अपनाएं दीपिका के ये ब्राइडल लुक, छा जाएँगी