कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती हैं जिनसे आपके लुक और भी बेहतरीन बना देता है. ऐसे ही बात करें रिंग फिंगर की तो आजकल कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश रिंग्स आने लगी हैं जो आपके हाथों को बहुत ही सुंदर बम देती है. रिंग्स आपके हाथों की खूबसूरत बढ़ाने का काम करती हैं. अगर आपको मिनिमल जूलरी पसंद है, तो आप छोटे रिंग्स कैरी कर सकती हैं. अलग-अलग मौकों के लिए आप डिफरेंट टाइप की रिंग्स चुन सकती हैं. आइये जानते हैं किस तरह की रिंग आपको लुक को ओर निखारती हैं. * टू फिंगर लीफ रिंग: हैवी लुक के लिए ये लीफ डिज़ाइन वाली टू फिंगर रिंग कैरी करें. टू फिंगर रिंग दो अंगुलियों में पहनी जाती है. ये आपको रॉयल लुक देगी. * मल्टीकलर्ड मिरर रिंग : ये खूबसूरत मल्टीकलर्ड मिरर रिंग आप हैवी साड़ी या लहंगे के अलावा सूट के साथ भी पहन सकती हैं. * कलरफुल फ्लावर रिंग्स : आपको ज़रूर पसंद आएगी. अपनी आउटफिट के कलर के मुताबिक कलर्स चुनें. ये रिंग्स आपको कूल और क्लासी लुक देंगी. * गोल्डन चंकी रिंग : गोल्डन टोन में भी चंकी रिंग्स खूबसूरत लगती हैं. अगर आपके पास सिल्वर रिंग्स का कलेक्शन काफी है तो अब अपने कलेक्शन में ये गोल्डन चंकी रिंग ऐड करें. * हैवी लीफ रिंग : अगर आप पार्टी या किसी शादी फंक्शन में जा रही हैं तो ये हैवी गोल्डन लीफ रिंग कैरी करें. साड़ी से लेकर ड्रेसेज़ तक, ये हर आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी. * सिंपल लीफ बैंड रिंग : बैंड रिंग्स का ट्रेंड इन दिनों काफी चल रहा है. कपल्स अपनी सगाई के लिए भी इस तरह की रिंग्स चुन रहे हैं. आप भी अपने रिंग कलेक्शन में सिंपल लीफ बैंड रिंग शामिल करें. इसे आप रेग्युलर भी पहन सकती हैं. अपने सिंपल हैंडबैग को छोड़ Pom Pom बैग अपना रही लड़कियां लड़कियों में छा रहा है हेयर कट का ये ट्रेंड, लग रही हैं और भी कूल अपने ड्रेसिंग सेंस को इस तरह बनाएं खास और स्टाइलिश