प्रवीण तोगड़िया की गिरफ़्तारी पर त्रिकोणीय बयान

अहमदाबाद : विहिप के नेता प्रवीण तोगड़िया को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक और वीएचपी कार्यकर्ताओं कह रहे है कि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया को गिरफ्तार किया है और वही राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया की गिरफ्तारी से इनकार किया है. तीसरा पहलु ये है कि इस पर अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर जेके भट्ट का कहना है कि तोगड़िया को न गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहां कि तोगड़िया की तलाश जारी है . पुलिस के मुताबिक तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय से सुबह 10:45 पर रिक्शे से निकले थे. पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ अंश -

पालड़ी में तोगड़िया को आखिरी बार देखा गया . तोगड़िया के परिवार की ओर से अब तक गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. वीएचपी के रणछोड़भाई भारवाड़ और दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में है. तोगड़िया की तलाश में चार टीमें लगी हुई हैं. वीएचपी कार्यकर्ता शांति बनाये रखे राजस्थान के गंगापुर शहर में प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इसमें तोगड़िया को कोर्ट के सामने पेश होना था, लेकिन उनकी पेशी नहीं हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.

यूपी पुलिस ऑन फायर-किये एक हज़ार एनकाउंटर

स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी

योगी ने राहुल को याद दिलाया चार पीढ़ी से अविकसित है अमेठी

 

Related News