शामली मर्डर कांड: पूरे परिवार का खत्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुए ये खुलासे

शामली: कुछ समय पहले शामली में भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी हत्या कर बेटे भागवत को लेकर फरार हत्यारोपी युवक को पानीपत पुलिस ने बीते मंगलवार की रात करीब 12 बजे पानीपत टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं शामली पुलिस की ओर से भागवत के अगवा होने और हत्या आरोपी के कार लेकर भागने की सूचना पानीपत पुलिस को वीटी के जरिए दी गई थी. पानीपत पुलिस को रात में टोल प्लाजा के पास कार में आग लगने की सूचना मिली थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां जलती कार के पास हत्यारोपी युवक खड़ा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शामली पुलिस की ओर से बताई गई कार का संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई, तब भजन गायक अजय पाठक के बेटे का शव कार के अंदर जलता पाया गया. पुलिस ने शामली पुलिस को सूचना दी और रात करीब डेढ़ बजे हत्या आरोपी को शामली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. भागवत के शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया. बुधवार सुबह भागवत के फूफा सदर थाना पुलिस के पास पहुंचे, जहां से उसे सिविल अस्पताल ले जा गया. सिविल अस्पताल में बर्न का पोस्टमार्टम करने का एक्सपर्ट नही होने से पोस्टमार्टम नही हो सका. एक्सपर्ट की मां बीमार बताई गई है और वह छुट्टी पर चल रहा है. अब भागवत के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा जाएगा. 

आपकी जानकारी के लिए हमआपको बता दें कि पोस्टमॉर्टम नही होने पर परिजन शामली लौट गए, जहां उन्हें अजय, उनकी पत्नी और बेटी का अंतिम संस्कार करना है, गुरुवार को परिजन फिर से पानीपत पहुंचेंगे. वहीं, पानीपत पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी  हिमांशु ने भजन गायक अजय और उनके परिवार की हत्या की वारदात को कुबूल कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ में लगी हुई.

नव वर्ष की शुरुआत में एक हुए दो विरोधी

टीवी के इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्म 'Khaali Peeli' से की बॉलीवुड में एंट्री

पति से हुई लड़ाई तो पत्नी ने पेड़ से लटककर कर ली आत्महत्या

Related News