आज यानी रविवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए लंबी कतार में खड़े है. इसी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ही ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. मुख्य बातें- सत्तारूढ़ वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है. 3,214 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान किए जाएंगे. राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल माणिक सरकार. चुनावों में कुल 307 उम्मीदवार दौड़ में हैं. माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस 59 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा. चुनाव में राजनीतिक दलों की निगाहें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित 20 सीटों पर हैं. भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सत्तारूढ़ वाम दल के सामने प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर रही है. त्रिपुरा में धनपुर सीट बनी सबकी निगाहों का केंद्र राहुल ने पीएम मोदी पर वादे करके भूलने का आरोप लगाया त्रिपुरा विजय के लिए भाजपा ने झौंकी संपूर्ण शक्ति