त्रिपुरा के राज्यपाल ने किया विवादास्पद ट्वीट

नई दिल्ली : प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर लगाई गई रोक से आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. इसी बीच त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमति प्रकट करते हुए विवादास्पद ट्वीट किया है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रॉय ने ट्वीट किया कि कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है कि प्रदूषण का हवाला देकर अवॉर्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे. राज्यपाल ने एक न्यूज चैनल से चर्चा में स्पष्ट कहा कि वे एक हिंदू होने के नाते सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाराज हैं. स्मरण रहे कि रॉय ने कुछ समय पहले रोहिंग्या मुस्लिमों को "कचरा" कहा था.

बता दें कि रॉय ने कहा कि कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे. राज्यपाल के इस ट्वीट से किसी विवाद के होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. विरोधियों की प्रतिक्रिया अभी आना बाकी है.

यह भी देखें

पत्रकार की हत्या के विरोध में बंद रहा त्रिपुरा

गौरी लंकेश के बाद सूली चढ़ा एक और पत्रकार

Related News