त्रिपुरा में वाममोर्चा सरकार से लोग ऊब गए - भाजपा

अगरतला : पिछले 25 सालों से राज्य की सत्ता चला रही वाममोर्चा सरकार से यहां की जनता ऊब चुकी है , इसलिए उसे इस बार हार का सामना करना पड़ेगा.यह बात भाजपा के एक वरिष्ठ नेता पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के अध्यक्ष हेमंत बिस्व सरमा ने कही.

उल्लेखनीय है कि नेडा के अध्यक्ष हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य के लोग कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण मौजूदा सरकार से ऊब चुके हैं.वाममोर्चा सरकार के भाग्य को अब दीवारों पर लिखा जा रहा है.वाममोर्चा सरकार को हटाने के उद्देश्य से ही भाजपा ने हाल ही में वाम दल विरोधी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ गठबंधन किया है .आईपीएफटी जनजातीय लोगों के लिए एक पृथक राज्य की मांग करती रही है.

बता दें कि भाजपा ने त्रिपुरा की 60 सीटों में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और शेष नौ सीटें आईपीएफटी को दी है.जबकि दूसरी ओर माकपा का कहना है कि लोग एक बार फिर वाममोर्चा सरकार पर विश्वास जतायेंगे क्योंकि सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया है. स्मरण रहे कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और तीन मार्च को नतीजे आएँगे.

यह भी देखें

भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा उम्मीदवारों के नाम तय किये

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस-बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

 

Related News