दिल्ली: मोटरबाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ अब अपनी स्क्रैम्बलर रेंज के साथ बड़े क्षमता वाले इंजन का विस्तार कर रही है. हाल ही में ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 1200 को टेस्टिंग के दौरान इस साल के शुरुआत में देखा गया था. एक जानकारी के अनुसार कंपनी स्क्रैम्बलर 1200 को दो वेरिएंट में उतार सकती है. ट्रायंफ की इस बाइक स्क्रैम्बलर 1200 R वेरिएंट में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट और प्रीमियम सस्पेंशन सेटप और ब्रेकिंग कम्पोनेंट्स डालें जाएंगे. पिछली बार स्पाई शॉट में देखी गई मोटरसाइकिल के फ्रंट में ट्रेवल ओह्लिन्स USD फॉर्क्स और रियर में ओह्लिनस ट्विन शॉक्स के साथ रिमोट रिजर्वोयर्स डुअल स्प्रिंग्स कंपनी द्वारा दिए जायँगे. इसके साथ ही इसमें ब्रेम्बो वाले रेडियल ब्रेक्स डालें गए है. इस 1200 वर्जन आने के बाद ट्रायंफ स्क्रैम्बलर फैमिली में तीन वर्जन 900, 1200 और 1200 R शामिल हैं. ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 1200 को इस साल के अंत तक EICMA में लाया जा किया जा सकता है. इसके बाद कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. इस वक्त भारतीय बाजार में ट्रायंफ स्क्रैम्बलर की बिक्री हो रही है, जिसकी कीमत 8.60 लाख रुपये एक्स शोरूम है. ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 1200 में 900cc वाली बाइक का थोड़ा बॉडी वर्क दिया जाएगा जिसमें फ्लैट हैंडलबार, बैश प्लेट, नॉबी टायर्स के साथ बड़े 21 इंच के फ्रंट टायर और हाई माउंटेड डुअल एग्जॉस्ट भी शामिल हैं. भारत में लांच होने वाली है बेनेली की नई बाइक भारत में लांच होने वाली है बेनेली की नई बाइक