वर्तमान समय में युवाओं को हाई-स्पीड बाइक बेहद पसंद आती है. अधिकतर युवा हाई स्पीड और स्पोर्ट्स बाइक ही खरीदना पसंद करते हैं. और धीरे-धीरे सुपर बाइक का क्रेज यूथ के बीच काफी बढ़ गया है. जबकि यूथ की इसी डिमांड को पूरा करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां हाई-स्पीड बाइक पर काम भी कर रही है और दूसरी ओर ऑटोमोबाइल बाजार में एक के बाद एक सुपर बाइक पेश होने भी लगी है. ख़बरें है कि अगले साल यानी कि 2019 में भी दो नई सुपर बाइक आने वाली है. तो आइए जानते हैं इनके बारे में... Triumph Tiger 800 XCa... बता दें कि इस समय बाजार में ट्रायम्फ की बाइक का बोलबाला बना हुआ है. अक्सर यूथ को अट्रेक्ट करने वालीट्रायम्फ ने अपनी जगह को बरकरार करने के लिए 2019 में नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और इस एडवेंचर बाइक का टॉप-ऑफ-द-लाइन XCa वेरिएंट भारत में 2019 में लॉन्च होने जा रहा है. वहीं बात करें इसके कीमत के तो भारत में कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 15 lakh लाख रु रखेंगी. Triumph Scrambler 1200... अब बात करते हैं दूसरी बाइक की तो आपको बता दें कि यह ट्रायम्फ की दूसरी बाइक है जो अगले साल भारत में आने के लिएम तैयार है. बता दें कि Tairiumph Scrambler 1200 XC को भारत में 2019 में अप्रैल या मई महीने में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत भारत में 11 से 12 लाख रु एक्स शोरूम रह सकती है. KTM Duke 125 बनाम Bajaj Pulsar 150 Neon : किसमें है दम ये बता रहे हैं हम ? बुलेट और जावा को टक्कर देने आई यह धाकड़ गाड़ी, लेकिन इस वजह से नहीं जीत पाएंगी दिल ? बड़ी मुश्किल में YAMAHA , इस तगड़ी समस्या के कारण वापस बुला ली हजारों YZF R3 बेनेली ने भारत में एक साथ उतारी 3 धाँसू बाइक, कीमत 6 लाख रु तक