Triumph इसी महीने लॉन्च करने जा रही है '2017 टाइगर एक्स्प्लोरर'

Triuph भारत में इसी महीने अपनी सबसे महंगी बाइक्स में से एक टाइगर एक्स्प्लोरर एक्ससीएक्स लॉन्च करने वाली है. यह बाइक 1215 cc के इंजन से लैस है और इसके हाईटेक फीचर्स दिए गए है. विदेशों में यह बाइक पहले से 6 वेरिएंट में बिक रही है.

आइये जानते है इस बाइक से जुडी बाकी बातें ख़बरों के अनुसार भारत में इस बाइक की सिर्फ 10 यूनिट्स ही बिकने के लिए भेजने वाली है. आपको बता दें कि इस बाइक में कई दमदार फीचर्स दिए गए है. इसमें 1215 cc का इन लाइन ट्रिपल इंजन लगा है जो पिछले के मुकाबले और भी ज्यादा पावरफुल है.

यह इंजन 137 bhp पावर और 123 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें टाइगर एक्स्प्लोरर XCx में ABS ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रोटल मैप्स जैसे कई और हाईटेक फीचर्स भी है. triumph ने टाइगर एक्स्प्लोरर XCx में हाइड्रोलिक टॉर्क असिस्ट क्लच दिया है.

बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है जिसका टॉप गियर क्रूजिंग और लम्बी दूरी को आसान और फ्यूल एफिसिएंट बनता है. भारत में इस बाइक का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 S और BMW R 1200 GS जैसी बाइक्स से होने वाला है.

जल्द ही लॉन्च हो रही है एमवी अगस्ता ब्रूटेल 800

'वन नाइट स्टैंड' के दौरान ध्यान रखें ये जरूरी बातें

क्या मिताली को नहीं जानते कोहली, पूनम की फोटो संग दी बधाई

 

Related News