नई दिल्ली: क्रूजर बाइक्स निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में नई बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर को दुनिया के सामने बेपर्दा किया है. नई बोनेविल स्पीडमास्टर कंपनी की ही बॉबर बाइक के प्लेटफार्म पर बेस्ड है, लेकिन यह डिजाइन और टूरिंग क्षमता के मामले में काफी अलग है- कंपनी ने इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 11.12 लाख रुपये रखी गई है. नई बॉनविल स्पीडमास्टर में 1200cc का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है 76 bhp की पावर 6100 rpm पर देता हैं और 106 Nm टॉर्क 4000 rpm पर देता है इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. बाइक की परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसके इंजन को tune किया गया है. इसमें स्वेप्ट बैक हैंडलबार्स, फॉर्वार्ड-सेट फुटपेग्स और होस्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स दिया गया है बाइक में पूरी तरह LED लाइट, क्रूज़ कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, रोड और रेन ड्राइविंग मोड्स, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कस्टमाइज़ेशन के कई सारे विकल्प दिए हैं ट्रायम्फ की नई बॉनविल स्पीडमास्टर का मुकाबला हार्ले डेविडसन रोडस्टर से होगा रोडस्टर में 1202CC का एयर कूल्ड, इवोल्यूशन, फ्यूल इंजेक्शन, 2 सिलेंडर इंजन लगा है यह इंजन 4000 rpm 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है,इसमें 19 इंच के टायर लगाए गए हैं, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. वॉक्सवैगन ग्रुप का भारत में बड़ा प्लान कावासाकी की रेट्रो स्टाइल वाली बाइक Z900RS की कीमत .... दो ऑडी कारों की कीमत पर मिल रही ये क्रूजर बाइक