Meta के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयर एप Instagram के डाउन होने की खबर भी सामने आ चुकी है। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि भी की जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक 56 प्रतिशत यूजर्स को Instagram एप के साथ दिक्कत भी होने लगी है, जबकि 23 प्रतिशत यूजर्स को लॉगिन में परेशानी हो रही है। 21 फीसदी यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत की है। इंस्टाग्राम के अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेज की शिकायत की है। फेसबुक यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है। एक माह के अंदर इंस्टाग्राम में यह दूसरा आउटेज है। जिसके पूर्व बीते माह भी 21 मई को Instagram कई घंटे ठप रहा था। Instagram में एक टेक्निकल बग आने की वजह से ऐसा हुआ था। Instagram के इस बग की वजह से पूरी दुनिया में 1,80,000 यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए थे। Downdetector.com की रिपोर्ट के अनुसार केवल अमेरिका में 1,00,000 यूजर्स, कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 यूजर्स प्रभावित हो गए थे। जानिए कौन है AIRTEL के CEO और कैसे हुई थी इसकी स्थापना दुनिया भर में कितने है JIO के यूजर्स जानिए क्यों बदल गए पुराने ज़माने के सारे टीवी, दुनिया भर में बढ़ा LED TV का चलन