देशभर में जारी कोविड के कहर बढ़ता ही जा रहा है, और हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से कोई न कोई अपनी जान से हाथ धो रहा है. वहीं इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते आज मानवीय जीवन पर गहरा असर देखने को मिला है. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मध्य पंजाब के लुधियाना में एक कोविड मरीज ने हॉस्पिटल के अंदर फांसी से लटककर खुद की जान दे दी। जंहा इस बात का पता चला है कि मृतक की उम्र 35 साल थी और वह लुधियाना के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती था। एसीपी वरयम सिंह ने कहा, 'उन्हें एक दिन पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और शाम 5 बजे वैक्सीन दी गई थी। जिसके एक घंटे के उपरांत ही अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया। वहीं इस केस की अच्छी तरह से कार्रवाई की जा रही है।' मिली जानकारी के अनुसार शख्स का नाम सतपाल था जो एक दिहाड़ी मजदूर था और वह आर्थिक तंगी से परेशान था। उसकी दो बेटियां हैं। सतपाल को कोविड के लक्षण दिखने के उपरांत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके उपरांत सोमवार को उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। Punjab: A 35-year-old COVID patient died allegedly by hanging himself from a fan in Ludhiana's Civil Hospital He was admitted to the hospital the previous day, was vaccinated at 5 pm. An hour later, hospital staff found him hanging from fan. Probe on: ACP Waryam Singh (20.04) pic.twitter.com/qxPcoAcHcW ANI (@ANI) April 21, 2021 हीरो मोटोकॉर्प ने 22 अप्रैल से 1 मई तक भारत में परिचालन अस्थायी रूप से रोक हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने किया बड़ा ऐलान, बंद किया कारखानों में वाहन उत्पादन देहरादून में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, हर मिनट आ रहे कई पॉजिटिव केस