ट्रक और बाइक की भिंड़त, बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत।

 
पांढुर्णा से उमेश बरगट की रिपोर्ट
 
पांढुर्णा। घटना छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के ग्राम मोरडोंगरी की है जहां टी पॉइंट के पास रेत से भरे ओवरलोड वाहन द्वारा ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे बाइक चालक मुकेश धारापुरे उम्र 26 वर्ष जो कि अपने घर से कंपनी में जाने को निकाल था कि अचानक ट्रक द्वारा ब्रेक लगाना हुआ और मुकेश ट्रक में पीछे से जा टकराया हुआ। जिससे बाइक सवार की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले को पंजीबध्द कर ट्रक को अपनी अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है। बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांढुर्णा में मेडिकल जांच के लिए भेजा।लोगों ने आरटीओ विभाग और खनिज विभाग दोनों ही लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं। कई बार अनुविभागीय अधिकारी को रेत के ओवरलोड परिवहन को बंद करने के लिए ज्ञापन भी सौंपे हैं, लेकिन कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति करते अधिकारी नजर आते है।
 
अनुविभागीय अधिकारी आर.आर.पांडे तहसील कार्यालय पांढुर्णा को सौंपा ज्ञापन।
MP चुनाव: मजदूरी करते थे कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार, कैसे बन गए 67 करोड़ के मालिक ?MP: चुनाव हारा तो पूर्व सरपंच ने उखड़वा दी सड़क, जीतने पर खुद ने ही बनवाई थी

Related News