क्षतिग्रस्त पुलिया पर पलटा ट्रक, चालक और परिचालक घायल

बालाघाट से जुगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट 

बालाघाट। जिले के कटंगी से लालबर्रा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर ग्राम उजाड़बोपली के पास चंदन नदी पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुलिया पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 08 बजे सीमेंट से भरा एक ट्रक पुल के टूटने की वजह से पलट गया है. 

गनीमत रही कि हादसे में चालक और परिचालक दोनों बाल-बाल सुरक्षित बच गए. दोनों को घटना में मामूली चोट आई.  गत माह 16 सितबंर को बारिश के बाद नीचे से पाईप बाहर आने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुका था. ऐसे में इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन ने बैरिगेटस लगाएं गए थे. मगर, आज बैरिगेटस की अनदेखी करते हुए पुलिया से वाहन निकलते ही पुल टूट गया. 

गौरतलब हो यह पुलिया काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. करीब 2 साल पहले लोक निर्माण विभाग ने इस पुलिया की मरम्मत करवाई थी. तब मरम्मत के नाम पर की जाने वाली खानापूर्ति का जमकर विरोध भी हुआ लेकिन अफसरों की हटधर्मिता के चलते निर्माण के नाम पर केवल लीपापोती की गई. नतीजन पुलिया क्षतिग्रस्त होकर टूट गया. इस पुलिया के टूटने से कटंगी से लालबर्रा सड़क मार्ग पर अब चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो सकता है.

अजब-गजब इस जिले में हैंडपंप से निकल रही शराब, लोग भी हुए हैरान

जानिए क्या है गठिया...और क्या है इस दिन का महत्त्व

भगवान हनुमान को रेलवे ने भेजा नोटिस, हैरान कर देने वाला है मामला

Related News