ओबामा की नजर में ट्रंप नहीं है बेहतर उम्मीदवार

वाॅशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की नजर में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के पद हेतु बेहतर उम्मीदवार नहीं है। ओबामा ने कहा कि ट्रंप में खामियां है और उन्हें चुनाव में सफलता नहीं मिल सकेगी, क्योंकि वे लोगों में अपनी पहचान नहीं बना सके है। गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव होना है।

बराक ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये डोनाल्ड पर निशाना साधा और कहा कि ट्रंप बोलते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि वे बोल क्या रहे है अर्थात उनके बोलने का कोई अर्थ लोगों को समझ में नहीं आता र्है। बराक ने कहा कि ऐसी स्थिति में ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये योग्य कैसे हो सकते है।

मालूम हो कि अमेरिका में 8 नवंबर के दिन राष्ट्रपति का चुनाव होना है और इसे लेकर उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार का सिलसिला जारी है। इधर चुनाव से पहले डिबेट का आयोजन किया गया था, इनमें हिलेरी क्लिंटन ने सफलता हांसिल की है। हिलेरी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुये ओबामा ने ट्रंप को लेकर कहा कि वे न तो योग्य है और न ही उन्हे किसी तरह का बुनियादी ज्ञान है, उनमे ईमानदारी की भी कमी है।

ओबामा ने किया ताकत का इस्तेमाल, विधेयक पर वीटो

Related News