कारोबार से बिदा हुए ट्रंप, भारत से वार्ता स्थगित

न्यूयाॅर्क :  अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब धीरे-धीरे अपने कारोबार से बिदाई ले रहे है। इसके चलते उनकी कंपनी द ट्रंप आॅर्गेनाइजेशन ने ब्राजील और अर्जेंटीना समेत भारत में संभावित परियोजनाओं के लिये वार्ता को स्थगित कर दिया है वहीं अन्य कई करार से भी ट्रंप ने दूरी बना ली है।

गौरतलब है कि ट्रंप पर इस बात के लिये दबाव है कि वे पदभार ग्रहण करने के लिये कारोबार से पूरी तरह अलग हो जाये। हालांकि ट्रंप ने इस बात को अभी साफ नहीं किया है कि वे कारोबार से हटेंगे या नहीं लेकिन जिस तरह से उनकी कंपनी ने संभावित परियोजनाओं के लिये वार्ता स्थगित करने का फैसला लिया है उससे इस बात के संकेत मिल रहे है कि ट्रंप राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के पहले ही कारोबार से पूरी तरह अलग हो जायेंगे।

बताया गया है कि ट्रंप की कंपनी ने यह कहा है कि ट्रंप के आदेश पर ही वार्ता को स्थगित किया गया है।

H-1 बी वीजा पर बोले ट्रंप, भारतीय छात्र अमेरिका...

तानाशाह किम जोंग उन से मिलना चाहते है ट्रंप, जानिए वजह

 

Related News