वाॅशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे यह नहीं चाहते है कि चीन उन पर किसी तरह से हुक्म चलाये। दरअसल ट्रंप ने एक चीन नीति को जारी रखने के मामले में सवाल खड़े किये थे। उन्होंने कहा था कि वे इस मामले को देखेंगे कि आखिर चीन व्यापार और अन्य मुद्दों पर रियायतें दे रहा है या नहीं। इधर चीन के विश्लेषकों ने ट्रंप के बयान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है और कहा कि ट्रंप ने एक चीन नीति की प्रासंगिकता पर जिस तरह से सवाल खड़े किये है वह उनकी नजर में बचकाना हरकत है। चीनी विश्लेषकों ने कहा है कि ट्रंप को द्विपक्षीय संबंधों का पूरी तरह से ज्ञान नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने बेतुुका बयान जारी किया। ट्रंप के बयान को अभी चीन की विश्लेषकों ने गलत करार दिया है लेकिन चीन की तरफ से अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। बताया गया है कि चीन से प्रकाशित सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में ट्रप की जमकर आलोचना की गई है।