रिपोर्टर से बोले ट्रम्प- 'मास्क हटाकर सवाल पूछें', मिला यह जवाब

अमेरिका में इस समय चुनाव का माहौल है. ऐसे में वहां के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जी दरअसल यहाँ डोनाल्ड ट्रंप ने एक पत्रकार से मास्क हटाने के लिए कहा, लेकिन पत्रकार ने इससे साफ़ मना कर दिया. जी हाँ, हुआ यूँ कि रॉयटर्स के रिपोर्टर राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल पूछ रहे थे और यह देखते हुए ट्रम्प ने उन्हें मास्क हटाने को कहा. जी दरअसल व्हाइट हाउस में यह घटना बीते सोमवार को घटी. इस दौरान रॉयटर्स के रिपोर्टर जेफ मैसन ट्रंप से सवाल पूछ रहे थे लेकिन मास्क के कारण उनकी आवाज थोड़ी धीमी थी.

ट्रंप को समझ नहीं आया और उन्होंने उनसे मास्क हटाने के लिए कहा. ट्रम्प के ऐसा कहने के बाद जेफ मैसन ने मास्क हटाने से इनकार कर दिया, लेकिन अपनी आवाज तेज करके उन्होंने सवाल पूछा कि क्या अब बेहतर सुनाई दे रहा है? उनके इस सवाल को पूछने के बाद उन्हें रोकते हुए ट्रंप ने कहा- 'आपको वह (मास्क) हटाना होगा. कृपया, आप उसे हटा सकते हैं. आप कितनी फीट दूर हैं.' इस दौरान पत्रकार ने तेज बोलने की पेशकश की लेकिन ट्रंप ने कहा- 'अगर आप इसे नहीं हटाते हैं तो आपकी आवाज काफी धीमी आएगी, इसलिए अगर आप इसे उतार देते हैं तो काफी आसान हो जाएगा.'

उसके बाद पत्रकार ने फिर से ट्रम्प से पूछा क्या अब बेहतर है? इस पर ट्रंप ने इशारा किया कि हां, बेहतर है. वैसे मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि मास्क पहनने के बावजूद रॉयटर्स के रिपोर्टर जेफ मैसन की आवाज स्पष्ट थी, लेकिन ट्रंप रिपोर्टर के मास्क नहीं हटाने से इरिटेट होते दिखे. वैसे इससे पहले मई में भी ट्रंप ने मैसन को मास्क हटाने को कहा था और नहीं हटाने पर उन पर पॉलिटिकली करेक्ट रहने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

हिमाचल में बनेगे 50 और कोविड सेंटर

हिमाचल में कोरोना से गई तीन और लोगों की जान, 60 तक पहुंचा आंकड़ा

पालघर मॉब लिंचिंग: SC में उद्धव सरकार ने CBI जांच से किया इंकार, कही ये बात

Related News