भारतीय लोग शादियों में ज्वेलरी को खास महत्व देते है क्योकि शादी में आउटफिट्स के साथ-साथ आभूषण पर भी सबकी नजरें टिकी होती है. कुछ लड़कियां हैवी ज्वैलरी पसंद नहीं करती. आप शादी में गोटा ज्वैलरी पहन सकती है. फ्लोरल ज्वेलरी -: शादी में फ्लोरल ज्वेलरी को वियर किया जा सकता है. यह दुल्हनों के लिए बेस्ट ज्वेलरी है. आप इसी ज्वेलरी को खुद ही अपने घर में बना सकती है. आपको गुलाब और गेंदें के फूलों से बनी यह ज्वेलरी काफी सूट भी करेगी. गोटा ज्वेलरी -: गोटा-पट्टी का ट्रैंड काफी चल रहा है. फिर वह आउटफिट्स पर हो या घर की डैकोरेशन के लिए, गोटा ज्वेलरी आपको फंक्शन में प्रिटी लुक देगी. पोम-पाम ज्वेलरी -: शादियों पोम-पाम ज्वेलरी का काफी ट्रैंड बना हुआ हैं. यह ज्वेलरी आपको कलरफुल लुक देगी. आप अपने लहंगे के साथ मैच केरी पोप-पोम ज्वेलरी पहन सकती हैं. मिरर वर्क ज्वेलरी -: मिरर वर्क ज्युलरी वैडिंग फंक्शन में काफी सुन्दर लगती हैं. मिरर वर्क को आप गोटा और फ्लोलर ज्यूलरी पर करवा कर वियर कर सकती हैं. मॉर्डन मेंहदी ज्वेलरी -: यह मॉर्डन ज्वेलरी आजकल काफी चलन में हैं. यह आपको शादी में रॉक लुक देगी. व्हाइट डेनिम के साथ ट्राई करें ये ऑफिस में सूट पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान