नवरात्रि में ट्राई करें कुर्तियों के ये डिफरेंट स्टाइल

लड़कियों को कुर्ती पहनना बहुत पसंद होता है. यह एक बहुत ही कंफर्टेबल आउटफिट होता है. जिसे आप किसी भी पार्टी या फेस्टिवल पर आसानी से पहन सकते हैं. कुर्ती पहनने से ट्रेडिशनल के साथ साथ मॉडर्न लुक भी मिलता है. आप नवरात्रि के मौके  पर लहंगे या साड़ी की जगह कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट पहनना चाहते हैं तो कुर्ती आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. आज हम आपको कुर्ती के कुछ डिफरेंट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप नवरात्रि के मौके पर पहन सकते हैं. 

1- नवरात्रि के मौके पर पहनने के लिए साइड स्लिट कुर्ती परफेक्ट ऑप्शन है. इसे पहनने से आपको ट्रेडिशनल के साथ साथ मॉडर्न लुक भी मिलेगा. 

2- ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न का तड़का लगाने के लिए अंगरक्खा कुर्ती कैरी करें. इससे आपको खूबसूरत और स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

3-आजकल लड़कियों में अनारकली का ट्रेंड बहुत जोरों पर है. आप इसे किसी भी त्योहार पर पहन सकते हैं. नवरात्रि पर अनारकली पहनकर आप डिफरेंट लुक पा सकते हैं. 

4- आप चाहे तो नवरात्रि के मौके पर पोंचो या काफ्टन स्टाइल कुर्ती कैरी कर सकती हैं. 

5- रफल स्लीव्स कुर्ती पहन कर आपको खूबसूरत और क्लासी लुक मिलेगा. 

6- आजकल लड़कियां कोल्ड शोल्डर कुर्ती बहुत पसंद कर रही हैं. आप इसे नवरात्रि के मौके पर पहनकर परफेक्ट लुक पा सकते हैं. 

7-आजकल हॉल्टर नेक कुर्ती का ट्रेंड बहुत चलन में है. यह कुर्ती देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. 

8- नवरात्रि के मौके पर हल्की हल्की ठंड पड़ने लगती है. इसलिए इस समय आप इस तरह की फुल स्लीव्स कुर्ती पहन कर अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकते हैं.

 

नवरात्रि ड्रेसेस में ट्राई करें फेदर और फ्रिंज़ वर्क

डांडिया फेस्टिवल पर ट्राई करें इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस

करवा चौथ के मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए कंगना की तरह कैरी करें साड़ी

Related News