क्या आपने ब्लैक टाई इवेंट्स के बारे में सुना है. इस इवेंट में जाने के लिए ड्रेसकोड होता है. क्या आप जानते है कि यहां किस तरह का ड्रेसअप होता है. ब्लैक टाई इवेंट्स को फॉर्मल फंक्शन कहते है जहां पुरुष सूट-बूट पहन कर आते है दूसरी और महिलाएं फ्लोर लेंथ गाउन में. अब ऐसे इवेंट्स में पहने जाने वाले इन खास आउटफिट्स में भी कई सारे एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे है. यह भी बता दे इन पार्टी का थीम कभी नहीं बदलता. गाउन हो, मिडी हो या फिर ए लाइन ड्रेस, इनके नेक और स्लीव्स के डिजाइंस ऐसे होने चाहिए जिन्हे पहनने के बाद आपका लुक फॉर्मल ही लगे. इसमें कई विकल्प मौजूद है जो हम आपके लिए पेश कर रहे है. इसमें पहली तस्वीर है फूल लेंथ स्कर्ट और टॉप की, इसे आप सिर्फ कैजुअल लुक के लिए नहीं बल्कि पार्टी में भी वियर कर सकती है. दूसरी तस्वीर है प्लीटेड स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप की, यह फॉर्मल लुक के साथ आपकी हाइट को भी लम्बा दिखेगा और आपकी पर्सनालिटी भी फ्लॉन्ट होगी. आप चाहे तो फूल स्लीव्स वाली ब्लैक गाउन को भी ट्राय कर सकती है. चौथी तस्वीर है डेनिम ड्रेस की, थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहे तो इसे भी वियर किया जा सकता है. ये भी पढ़े ड्रेसेज की वेरायटीज शिफ्ट, स्केटर के बारे में जाने इस नए जूलरी ट्रेंड को अपनाए ये फैशन करने से हो सकता है कमर दर्द