सभी लड़कियां अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना चाहती हैं. पहले के समय में लड़कियों को अपनी शादी में लाल या मेहरून कलर का लहंगा पहनना पसंद होता था, पर समय बदलने के साथ दुल्हनों के लहंगे के कलर को लेकर पसंद भी बदलती जा रही है. आजकल लड़कियां लाल या मेहरून कलर को छोड़कर वेडिंग लहंगे में हर वह कलर चुन रही हैं जो ट्रेंड में चल रहे हैं. अगर आप भी अपनी शादी में डिफरेंट और यूनिक कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो मल्टी कलर ब्राइडल लहंगा सेलेक्ट करें. 1- आप अपने शादी में पॉकेट वाला मल्टी कलर लहंगा पहन सकते हैं. 2- मल्टी कलर वेडिंग लहंगे के साथ सिंपल चोली और मल्टी कलर हैवी वर्क दुपट्टा कैरी करें. इससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. 3- अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो लाइट कलर में मल्टी कलर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा कैरी करें. 4- वेडिंग लहंगा में मल्टी कलर वाले फ्लोरल प्रिंट बहुत खूबसूरत लगते हैं. इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा. 5- यूनिक लुक पाने के लिए ब्लू और ग्रीन लहंगे में मल्टीकलर ट्राई करें. अगर आपको पिंक कलर पसंद है तो उसके ऊपर लाइट मल्टी कलर वर्क चुने. ट्रेंड के हिसाब से बदलें अपना लुक शादी के फंक्शन में पहने शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पेंट्स डिफरेंट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन तरीकों से कैरी करें क्रॉप टॉप