टीबी संक्रामक बीमारी है, इससे रोगी का शरीर कमजोर हो जाता है. इस बीमारी के कारण वजन कम होने लगता है और थकान महसूस होती है. टीबी में रोगी को खांसी और तेज बुखार भी होने लगता है. इसमें रोगी के फेफड़ों, हड्डियों, ग्रंथियों और आंतो पर भी प्रभाव पड़ता है. बता दे कि यह किसी मरीज के सम्पर्क में आने से भी हो जाता है, जैसे टीबी रोगी के खांसने, छींकने और थूकने से बैक्टीरिया स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाते है. टीबी का कारण गलत खान-पान और रहन-सहन भी होता है. इम्युनिटी कम होने से भी टीबी हो सकता है. टीबी तब भी हो जाता है जब कोई अपने कार्य करने की शक्ति से अधिक कार्य करता है. धूल भरे वातावरण में रहने से भी टीबी हो जाता है. धूप की कमी से भी टीबी हो जाता है. वजन बहुत अधिक कम होने से टीबी के बैक्टीरिया शरीर पर जल्दी अटैक करते है. नशीले पदार्थो के सेवन से भी टीबी की संभावना रहती है. ये भी पढ़े फोन के इस्तेमाल से होता है हेल्थ को नुकसान सिर की छोटी सी चोट दे सकती है आपको बड़ी तकलीफ, जानिए फेक्ट फूलगोभी का रस पीने से मिल सकता है जोड़ो के दर्द से छुटकारा