इंडियन शादी में बहुत सारी रस्में निभाई जाते हैं. इन रस्मों में सबसे खास रस्म हल्दी की होती है. इस रस्म में दुल्हन को पीले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनाई जाती है, पर आज के मॉडर्न समय में फैशन पूरी तरह से बदल चुका है. आजकल हल्दी सेरिमनी जैसी रस्म पर लड़कियां ट्रेडिशनल के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न कपड़े पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं. इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस ग्लैमरस के साथ साथ फैशनेबल लुक भी देते हैं. अगर आप भी अपनी हल्दी की रस्म की आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज है तो आज हम आपको कुछ ड्रेसेस के आइडियाज देने जा रहे हैं जिन्हें आप हल्दी सेरेमनी पर पहनकर परफेक्ट लुक पा सकते हैं. 1- अपनी हल्दी सेरिमनी पर धोती सलवार के साथ क्रॉप टॉप ट्राई करें. इससे आपको इंडो वेस्टर्न लुक मिलेगा. 2- आप चाहे तो अपनी हल्दी सेरेमनी पर क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं. 3- हल्दी सेरिमनी पर पहनने के लिए येलो कलर का लहंगा भी परफेक्ट ऑप्शन है. 4- अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक पाना चाहती हैं तो यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी. 5- अगर आपको ज्यादा हेवी ड्रेसेस पहनना पसंद नहीं है तो अपनी हल्दी सेरेमनी पर लाइट वेट लहंगा कैरी करें. यह स्टाइलिश के साथ-साथ आपको कंफर्टेबल भी रखेगा. नवरात्रि में पहनने के लिए बेस्ट है काजोल के ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स नवरात्रि में स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल लुक पाने के लिए चूज़ करें लाइटवेट लहंगे नवरात्रि में आपकी ड्रेस की ग्रेस को बढ़ाएंगे ये कलर कंट्रास्ट